आज दिनभर की बड़ी खबर जिन पर बनी रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर

सेंट्रल छत्तीसगढ़ :-

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव

विश्वभर में कोरोना का प्रकोप अमेरिका में सबसे ज्यादा है. इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. 55 साल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए शीर्ष दावेदार बन गई हैं और उन्हें जमकर समर्थन मिल रहा है. अब देखना होगा कि इस बार फिर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं या सत्ता डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन के पास जाएगी.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के आएंगे नतीजे

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के आएंगे नतीजे

बिहार चुनावः तीसरे चरण के लिए प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार जारी है. तीसरे चरण के लिए कांग्रेस और बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. इसे लेकर राहुल गांधी आज मधेपुरा जिले के बिहारगंज और अररिया में रैलियों को संबोधित करेंगे. इधर बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, दरभंगा और सहरसा में चुनाव प्रचार करेंगे.

बिहार चुनाव के लिए तीसरे चरण का प्रचार

बिहार चुनाव के लिए तीसरे चरण का प्रचार

करवा चौथ आज

आज करवा चौथ का त्योहार है. सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखे जाने वाले इस व्रत को महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं. करवा चौथ व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस व्रत में चंद्रमा की पूजा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और पति की आयु लंबी होती है.

करवा चौथ आज

करवा चौथ आज

ईपीसीएचः राजस्थान से 400 एक्सपोर्टर्स करेंगे शिरकत

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट (ईपीसीएच) की ओर से दूसरा वर्चुअल फेयर आज से 9 नवंबर तक ऑनलाइन होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार राजस्थान से इस फेयर में करीब 400 एक्सपोर्टर्स शामिल होंगे.

ईपीसीएच का दूसरा वर्चुअल फेयर

ईपीसीएच का दूसरा वर्चुअल फेयर

प. बंगाल के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. वे आज रात को कोलकाता पहुंचेंगे और दो दिन के प्रवास पर रहेंगे.

प. बंगाल के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

प. बंगाल के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

भारतीय वायुसेना को मिलेगा तीन और राफेल

भारतीय वायुसेना को आज तीन और राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएंगे. तीनों राफेल विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद रास्ते में रुके बिना भारत पहुंचेंगे. सूत्रों ने बताया कि फ्रांस के एयरबेस से गुजरात के जामनगर तक की लंबी उड़ान के दौरान फ्रांसीसी वायुसेना का हवा में ईंधन भरने वाला विमान भी साथ रहेगा.

भारतीय वायुसेना को मिलेगा तीन और राफेल

भारतीय वायुसेना को मिलेगा तीन और राफेल

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का नेपाल दौरा

भारत के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ यानी थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 3 दिवसीय दौरे पर नेपाल जा रहे हैं. सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे आज नेपाल जाएंगे और 6 नवंबर तक वहीं रुकेंगे. जनरल नरवणे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के आमंत्रण पर नेपाल जा रहे हैं.

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का नेपाल दौरा

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का नेपाल दौरा

तीन दिवसीय ‘गंगा उत्सव’ का आखिरी दिन

रांची में 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय ‘गंगा उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज इसका आखिरी दिन है. इस आयोजन के तहत नदी तटों की सफाई, वृक्षारोपण, पेंटिंग और निबंध की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.

तीन दिवसीय 'गंगा उत्सव' का आखिरी दिन

तीन दिवसीय ‘गंगा उत्सव’ का आखिरी दिन

आज से शुरू होगी बस्तर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक द्वारा बस्तर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई आज से शुरू होगी, जो 7 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से आयोग को मिले महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी. कांकेर जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई 4 नवंबर को, कोंडागांव के मामलों की सुनवाई 5 नवंबर को, जगदलपुर के केस की सुनवाई 6 नवंबर को और दंतेवाड़ा से मिले मामले की सुनवाई 7 नवंबर को की जाएगी. सुबह 11ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक सुनवाई की जाएगी.

महिला चैलेंजर सीरीज यूएई की शुरुआत

आज से महिला चैलेंजर सीरीज यूएई की शुरुआत होगी. IPL के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि टूर्नामेंट की तारीख तय हो गई है. ये 4 से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा. तीन टीम ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच मुकाबले होंगे. कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे.

महिला चैलेंजर सीरीज यूएई की शुरुआत

महिला चैलेंजर सीरीज यूएई की शुरुआत

UAE में आज से खेला जाएगा महिला IPL

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में किया जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को होगा. अब इसके बीच में ही महिला आइपीएल का आयोजन किया जाएगा. जिसकी शुरुआत आज से होगी. जबकि फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को यानी पुरुष आइपीएल के फाइनल मैच से एक दिन पहले खेला जाएगा.

UAE में आज से खेला जाएगा महिला आइपीएल

UAE में आज से खेला जाएगा महिला आइपीएल