रायगढ़ (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : जिले के रेंगांव ग्राम पंचायत के लोग जिंदल पॉवर लिमिटेड से निकलने वालेफ्लाई ऐश (राख) से काफी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पॉवर प्लांट से निकलने वाली राख उनके घर और खानों में जम जाता है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के हर घर में फ्लाई ऐश गिरने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जिंदल ने उत्तर रेंगाव के पास एक एस डाइक बनाया है, जिसमें पूरा फ्लाई ऐश भर गया है. उनका कहना है कि जिंदल से निकलने वाला फ्लाई ऐश हवा में उड़कर गांव के घर-घर में घुस रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. पीने के पानी, भोजन, कपड़ा, बर्तन और सभी चीजों में फ्लाई ऐश गिरने से लोगों को सांस लेने तकलीफ, सर्दी, खांसी सहित कई तरह की बीमारियों का खतरा बना हुआ है.
राखड़ की परत
ग्रामीणों ने इसे लेकर चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे मजबूरन काम रोकने, आंदोलन और हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे. साथ ही मांग की गई है कि इसका तत्काल निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट देनी चाहिए, ताकि ग्रामवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके.
राखड़ से परेशान हैं लोग
ग्रामवासियों का कहना है कि लगातार उड़ रहे राखड़ की वजह से आम जनता पूरी तरह से परेशान है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. उन्होंने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.