कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- रविवार को जिले में कोरोना के 143 नए संक्रमित मिले हैं। देर शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले के करतला ब्लॉक के जोगीपाली व रामपुर से कुल 4 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लॉक के बांकी थाना बांकीमोंगरा, दर्री, ढेलवाडीह कालोनी, दीपका, गेवरा बस्ती, जुराली, कटईनार, कटघोरा, कटघोरा वार्ड-9, साडा कालोनी जमनीपाली, जमनीपाली , विकास नगर कुसमुण्डा, ऊर्जा नगर, मल्दा, दीपका कालोनी, मुढ़ाली बस्ती, नवापारा, कंचनजंगा विहार एचटीपीएस, रलिया, सर्वमंगला नगर कुसमुण्डा, शांति नगर, विजय नगर दीपका, कोरबा ब्लाक के सुभाष ब्लॉक , वार्ड नं. 17 लिंक रोड, संजय नगर बालको, अमरैयापारा, चचिया, चारपारा कोहड़िया, डुग्गूपारा बालको, हाउसिंग बोर्ड कालोनी बालको, रामपुर बस्ती, होण्डा शोरूम, इंडस्ट्रियल एरिया, आईटीआई रामपुर, इतवारी बाजार, जेपी कालोनी, कांशी नगर, केराकछार कोरकोमा, केरांव, करुमौहा, कोसाबाड़ी, कुदुरमाल, मेनरोड कोरबा, मिशन रोड कोरबा, एमपी नगर, सीएसबईबी कालोनी, नेहरू नगर बालको, नेहरू नगर कोरबा, निहारिका, ऑफिसर कालोनी एसईसीएल कालोनी, पथर्री, पुराना बस स्टैंड, पुरानी बस्ती कोरबा, रिसदी चौक, आरपी नगर, रुमगरा, संजय नगर, ग्राम सरईडीह, सीतामणी, तिलकेजा, टीपी नगर, उरगा कोरबा, विमलता, पाली ब्लाक के ग्राम अमगांव, बांधाखार, फुलेरीपारा, हरदीबाजार बस्ती, कोरबी, माखनपुर, नवापारा सैला, रंगोले व पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम ऐतमानगर, पोड़ी, पोड़ी उपरोड़ा से संक्रमित मिले हैं। इन सभी को उनमें कोरोना संक्रमण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।