बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : डीपी विप्र महाविद्यालय में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा ने ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भारत सरकार ने ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ मनाने का निर्णय लिया है. इसे सफल बनाना है.
उन्होंने कहा कि डीपी विप्र महाविद्यालय के साथ मिलकर पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया है. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की.
प्राचार्य अंजू शुक्ला ने छात्रों की तारीफ की
महाविद्यालय के प्राचार्य अंजू शुक्ला ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य को देखते हुए छात्र-छात्राओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. विश्व की प्रमुख समस्या पर्यावरण, प्रदूषण, जलवायु है. पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण आज के वर्तमान समय में अत्यधिक महत्व है.
डॉ. विवेक अंबालकर समेत कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विवेक अंबालकर, डॉक्टर मनीष तिवारी, आभा तिवारी, किरण दुबे, श्रीशि चंदेल, एसआर चंद्रवंशी , युपेश कुमार, यूनियन बैंक से प्रवीण, प्रकाश पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे.