कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना :- गुरुवार को कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 218 नए कोरोना संक्रमित दर्ज हुए है। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक करतला ब्लाक के ग्राम फरसवानी, सरगबुंदिया, खूंटाकुड़ा, बेहरचुआ, नवाडीह, सेन्द्रीपाली, बोतली, रामपुर से कुल 26 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लाक के अन्नपूर्णा विहार सीएसईबी पश्चिम, विकासनगर कुसमुंडा, कटाईनार बांकी, बजरंग चौक दीपका, नवापारा, ज्योतिनगर, विजय नगर, झाबर, सीआईएसएफ दीपका, सलिहाबुड़ा, चाकाबुड़ा, प्रगतिनगर, ढेलवाडीह, कटघोरा वार्ड 7 व वार्ड 4, बलगी, दर्री, पाली रोड दीपका, आदर्शनगर कुसमुंडा, टावर मोहल्ला दीपका, मोहनपुर, दीपका थाना गेवरा, ऊर्जानगर दीपका, एसीबी कालोनी चाकाबुड़ा, दीपका कालोनी, कुसमुंडा, जमनीपाली, एनटीपीसी जमनीपाली, सीपेट स्याहीमुड़ी, छुरी, बांकीमोंगरा, कृष्णा विहार एनटीपीसी, पावर सिटी जैलगांव, कोरबा ब्लाक के सुभाष ब्लाक, नेहरूनगर कोरबा, बालको, पुराना कांशीनगर शिवमंदिर के निकट, अग्रोहा मार्ग, मिशन रोड पटेलपारा, सीएसईबी कालोनी, पथर्रीपारा, चेकपोस्ट बालको, मानिकपुर कालोनी, पीएचसी पताढ़ी, रात्रे मोहल्ला खोड्डल, ग्राम गितकुंवारी, छिर्रा, कोरबा, जमनीमुड़ा, आईटीआई रामपुर, बुधवारी बाजार, डिंगापुर, दीनदयाल आवास कालोनी, पुराना गुरु घासीदास चौक, हाउसिंग बोर्ड रामपुर, बेलगरी नाला, जीईटी हास्टल बालको, उरगा, रानी रोड पुरानी बस्ती, पुलिस लाइन बालको, लालघाट, कोहड़िया, संजय नगर, रामनगर, राताखार वार्ड 3, हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोरबा, ग्राम दोंदरो, नेहरूनगर बालको, श्यामनगर, शिवनगर, पुलिस लाइन, रूमगरा, सुभाष ब्लाक, सीतामणी, रामसागरपारा, दुरपा रोड, पुराना बस स्टैण्ड, निहारिका, ग्राम अंजोरीपाली भैंसमा, टीपी नगर, पंप हाऊस कालोनी, ग्राम भुलसीडीह, आजाद नगर बालको, आरएसएस नगर, ग्राम गोढ़ी, शिवाजीनगर, रजगामार रोड़, भदरापारा, परसाभाठा, हाटी, चचिया, पाली ब्लाक के हरदीबाजार, सद्भावना पाली, सिरकी, रतिजा, उतरदा, कोरबी, पथर्री, घाटपार चैतमा, कांजीपानी चैतमा, बम्हनीखुर्द, बोईदा व पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम जटगा, बांगो, ऐतमानगर, पोड़ी उपरोड़ा से कुल 216 संक्रमित दर्ज हुए हैं। लिस्ट में रायगढ़ व जांजगीर जिले के भी 2 नाम शामिल हैं। सभी संक्रमितों को उनमें कोरोना का लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड हास्पिटल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।