कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- कोरबा 29 अक्टूबर 2020/शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये चयन परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। चयन परीक्षा पांच नवम्बर को सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जायेगी। चयन परीक्षा के लिये जिले में तीन परीक्षा केन्द्र निर्धारित किय गये हैं। परीक्षा में जिले के कुल 942 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्री एस. के. वाहने ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले जिन आवेदकों को प्रवेश पत्र प्राप्त हो गये हैं उन्हें आधा घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में आना होगा। सहायक आयुक्त ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है वे परीक्षा केन्द्र में एक घंटा पूर्व दो फोटो व परिचय पत्र (आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड) के साथ उपस्थित होकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। श्री वाहने ने बताया कि परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर तथा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये परीक्षा में शामिल होना होगा। अभिभावकों का संस्था में प्रवेश वर्जित होगा।
सहायक आयुक्त ने बताया कि विकासखण्ड कोरबा एवं करतला के 274 परीक्षार्थियों के लिये शासकीय पीडब्ल्यूडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कोरबा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा केन्द्र में रोल नंबर 281001 से 281068 तक, 281735 से 281938 तक, रोल नंबर 281938 से 281940 तक परीक्षार्थी शामिल होंगे। पाली व पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के 333 परीक्षार्थियों के इस केन्द्र में रोल नंबर 281404 से 281610 व 281611 से 281734 एवं रोल नंबर 281941 और 281942 के परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड कटघोरा के 335 परीक्षार्थियों के लिये शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र में रोल नंबर 281069 से 281403 तक के परीक्षार्थी शामिल होंगे।