कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा -: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला कलेक्टर कोरबा व खनिज विभाग कोरबा से अपील किया है कि विकास खण्ड कटघोरा के विभिन्न रेत खदानो में हुए घटना का पुनरावृत्ति न हो तथा पारदर्शिता के साथ रेत खदान का संचालन हो।
ज्ञात हो कि जिलाधीश मोहदया किरण कौशल ने समय सीमा की बैठक में 16 सितम्बर से स्वीकृत रेत घाट से रेत निकालने के आदेश दिए हैं । साथ ही स्वीकृत सभी रेत घाट का सीमांकन 7 दिवस के भीतर करने का निर्देश भी जिलाधीश महोदया के द्वारा दिया गया है। कोरबा जिला के कटघोरा विकासखंड अंतर्गत कसनिया तथ ग्राम धवईपुर रेत घाट स्वीकृत है। इन दोनों के मध्य में ग्राम – डुड़गा का सीमा भी है जहां से अवैध रूप से रेत निकाला जाता है जो कि अस्वीकृत है। इसमें प्रचुर मात्रा में रेत का भंडार है जिसका बाजार भाव 20 से 25 करोड़ रुपये है। दोनो स्वीकृत रेत घाटों से ठेकेदारों के द्वारा रेत निकाल लिया गया है।
अब केवल ग्राम डुड़गा के सीमा में रेत उपलब्ध है जो कि अस्वीकृत है। पिछली बार भी राजस्व विभाग के द्वारा उनको आबंटित रेत घाट जिसका खसरा नम्बर 357 एवम रकबा 4.027 हे. है चिन्हीकरण किया गया था । लेकिन स्वीकृत रेत घाट से रेत न निकाल कर अस्वीकृत ग्राम डुड़गा से रेत निकाला जा रहा था। जिसका ग्रामीणों के द्वारा पुरजोर विरोध किया गया तो ठेकेदारों के गुर्गे के द्वारा ग्रामीणों के ऊपर जान लेवा हमला किया गया था जिसका मामला कटघोरा थाने में दर्ज है तथा जिलाधिकारी से किया गया था। नदी किनारे बसे ग्राम डुड़गा में जहाँ रेत घाट है वहाँ बच्चों के आँगन बाड़ी, विद्यालय,खेल का मैदान, शमशान घाट एवम प्राचीन शिव जी का मंदिर है यदि वहाँ से रेत निकाल ली जाती है तो नदी के पानी का दिशा परिवर्तन हो जाएगा एवम बाढ़ का पानी पूरे गांव में घुस जाएगा।
गांव पूरी तरह से जलमग्न हो जाएगा तथा पूरा का पूरा ग्राम उजड़ सकता है। फिर कोई अप्रिय घटना न हो ग्रामीणोंजन व रेत ठेकेदारों से आपस मे भिड़ंत न हो पूर्व हुआ घटना का दोहराया न जाए इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री श्री राजेश यादव जी ने जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन से विनम्रअनुरोध किया है कि कसनिया व धवईपुर रेत घाट का सीमांकन जनहित को ध्यान में रखते हुए पूरी पारदर्शिता एवम निष्पक्ष किया जाए।