कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :-भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के महामंत्री संजय भावनानी ने पाली एवं आस-पास के क्षेत्रों में जिला प्रशासन पर रेत घाट निर्धारित तिथी 15 अक्टूबर से नही खोलने पर प्रश्न किया हैं, श्री भावनानी ने प्रशासन से सवाल किया है कि रेत घाट खोलने की तिथी 15 अक्टूबर थी लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी रेत घाट नही खुले हैं जिससे सरकारी निर्माण कार्य तो प्रभावित हो रहे है साथ ही आम लोगों को भी निर्माण कार्य कराने हेतु रेत नही मिल रही हैं। वही रॉयल्टी के नाम पर उपभोक्ता आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। प्रशासन और ठेकेदार के टकराव से आमजन और ट्रेक्टर चालक पीस रहे हैं।रॉयल्टी होकर भी ट्रेक्टरों पर प्रशासन की कायवाही पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है। विगत 3 माह से रेत उत्खनन बंद होने से प्रभावित निर्माण कार्य के रेत घाट के आरंभ होने से विकास को गति मिलेगी ऐसी संभावना थी लेकिन नियम कानून में उलझा कर उपभोक्ताओं को रेत अभी तक नहीं मिल पा रहा है। जो प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है।यदि उक्त समस्या का समाधान नही हुआ तो भाजपा आंदोलित होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।