कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : करतला थाना अंतर्गत बेहरचुआ निवासी आनंद राम डेढ़ महीने पहले अपने साथी के साथ रात में खूंटाकुड़ा गांव में रहने वाली प्रेमिका से मिलने गया था. इस दौरान अंधेरे में टॉर्च जलाते हुए कुछ लोगों को आते देखकर आनंद और उसका दोस्त वहां से भागने लगे. इसी बीच आनंद राम बिजली की चपेट में आ गया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. शिकारियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को दफना दिया था. अब तक पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं 10 लोग अब भी फरार हैं.
परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आनंदराम की तलाश शुरू की थी. आनंद की प्रेमिका के परिजन पर हत्या कर शव दफनाने का भी संदेह था. पुलिस जांच में जुटी थी, लेकिन सुराग नहीं मिल रहा था.
करंट लगने से हुई थी युवक की मौत
करतला पुलिस के साथ विशेष टीम साइबर सेल और डॉग स्क्वॉड भी मामले की जांच में जुटे थे. इसी बीच महिलाओं के बीच हुई चर्चा से आनंद राम की हत्या का राज खुला. जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बिछाए गए बिजली तार के संपर्क में आने पर करंट लगने से उसकी मौत हुई थी. इसके बाद पुलिस को परत दर परत सबूत मिलते गए.
शिकारियों ने साक्ष्य मिटाने पहाड़ पर दफनाया था शव
घटना के बाद शिकारियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को पहाड़ी पर ले जाकर दफना दिया था. पुलिस ने प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में बताए गए स्थान पर खुदाई करवाकर शव को बाहर निकाला. इसके बाद पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.