COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2,450 नए मरीजों की पहचान, 8 मरीजों की मौत

रायपुर( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. शुक्रवार को 2 हजार 450 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 72 हजार 580 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 24 हजार 620 है. 

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1 हजार 688 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • कुल पॉजिटिव मरीज – 1 लाख 72 हजार 580 
  • कुल डिस्चार्ज – 1 लाख 46 हजार 222
  • एक्टिव केस – 24 हजार 620
  • कुल मौत – 1 हजार 688