मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए भरे गए कुल 19 उम्मीदवारों के नामांकन में 13 नामांकन ही वैध पाए गए. जबकि 6 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :-  मरवाही विधानसभा उप चुनाव 2020 के लिए भरे गए नामांकन की शनिवार को समीक्षा की गई. नामांकनों की स्क्रूटनी के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 13 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं और 6 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया है.

इन सभी के नामांकन पाए गए वैध

समीक्षा में कांग्रेस के डॉ. के के ध्रुव, बीजेपी केडॉक्टर गंभीर सिंह, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से उर्मिला मार्को, शिवसेना से जयराज सिंह ओट्टी, आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से पुष्पा कोर्चे, भारतीय ट्रायबल पार्टी से वीर सिंह नागेश, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रितु पंद्राम, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते, निर्दलीय उम्मीदवार अर्पण सिंह पैकरा, निर्दलीय, कल्याण सिंह करसायल, निर्दलीय, प्रताप सिंह भानू, निर्दलीय, शिवप्रसाद भानू और निर्दलीय, सलाम के नामांकन पत्र वैध पाए गए.

अमित, ऋचा सहित इनके नामांकन पत्र निरस्त

स्क्रूटनी के बाद अमित ऐश्वर्य जोगी, ऋचा जोगी, ओमकरण पोर्ते, पुष्पेश्वरी तंवर, मूलचंद सिंह, गुलाब सिंह कंवर का नामांकन रद्द किया गया.

19 अक्टूबर तक नाम वापसी

अभ्यर्थी अपने नाम 19 अक्टूबर 2020 तक वापस ले सकेंगे. मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर 2020 को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर 2020 को होगी.