कटघोरा: गज रक्षा में फिर फेल हुआ वनमण्डल का अमला… लमना के तालाब में डूबकर हाथी की मौत… खानापूर्ति कर रहा जंगल विभाग.

कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- अपने भ्र्ष्टाचारी गतिविधियों के लिए कुख्यात कटघोरा वनमण्डल फिर से सवालो के घेरे में है. मंडल के वनांचल में पहले ही कई हाथी दम तोड़ चुके है वही एक नए मामले में फिर से एक लोनर हाथी की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि केंदई वनपरिक्षेत्र के लमना के तालाब में डूबकर हाथी ने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर वन्य दस्ता घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है, मामले की तफ्तीश जारी है।