![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201015-WA0009-1024x948.jpg)
कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- चर्चित मरवाही विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है । चुनावी दंगल में अब मरवाही विधानसभा में प्रचार करने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आगमन 16 अक्टूबर को होगा। चुनावी दौरे में हिस्सा लेने आ रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा कोरबा के पसान स्थित हेलीपैड में दोपहर पश्चात पहुंचेंगे। जहां से सड़क मार्ग से उनका दस्ता मरवाही पहुचेगा।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201015-WA0010-1024x981.jpg)
जिसकी बंदोबस्त में कोरबा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)