![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
पेंड्रा गौरेला मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त :- छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल और चर्चित मरवाही उपचुनाव विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से डॉक्टर कृष्णकांत ध्रुव होंगे उम्मीदवार, लंबे समय से मरवाही उपचुनाव के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए अटकले लगाई जा रही थी । आखिरकार इंतजार खत्म हुआ कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी का अधिकारिक पुष्टि कर ही दी, डॉक्टर कृष्णकांत ध्रुव ने अपना इस्तीफा जिला चिकित्सा अधिकारी को आवेदन देकर आवेदन पत्र को अग्रेषित कराया है, इस पत्र को श्री कृष्णकांत ध्रुव के द्वारा स्वयं स्वास्थ्य संचनालय रायपुर में जाकर विधिवत जमा कर दिया गया है ।
आखिर क्यों लोकप्रिय हैं मरवाही क्षेत्र में,
इनके व्यक्तित्व एवं कार्यशैली के बारे में झांके तो पता चलता है..
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जिस डॉ. कृष्णकांत ध्रुव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, वो वर्तमान में मरवाही विकासखंड में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रूप में पदस्थ हैं. डॉ कृष्णकांत ध्रुव बलौदाबाजार जिले के नटवा गांव के रहने वाले हैं, जिनकी प्रारंभिक शिक्षा कोरबा में होने के बाद जबलपुर के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. इनके पिता एसईसीएल कोरबा में कर्मचारी थे । तो वही इनके 4 बेटे हैं , जिसमें 3 इंजीनियर और एक डॉक्टर हैं.
डॉ. ध्रुव सन 2001 से लगातार मरवाही में ही कार्यरत है. फिलहाल डॉ कृष्णकांत ध्रुव मरवाही में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर हैं जिनके द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क किया जा रहा है. इनका आसपास के क्षेत्रों में अच्छी खासी पकड़ हैं, क्योंकि यह अस्पताल में सेवाएं देने के साथ ही साथ किसी के बीमार पड़ने पर घर में जाकर भी तत्परता पूर्वक से सेवाएं देते हैं । डॉक्टर कृष्णकांत ध्रुव मरवाही क्षेत्र मे अपनी उदारता और मिलनसार स्वभाव के लिए खास तौर से जाने जाते हैं , छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के दिलों में इनकी खासा लोकप्रियता है,
बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एक तरफ कांग्रेस सरकार के द्वारा विकास के पथ पर सौगात का खजाना खुला छोड़ा है, क्षेत्र की महत्वकांक्षी मांगों को पूरा करने के साथ-साथ विकास को ही लक्ष्य बता कर भागीरथी की तरह विकास की गंगा बहा रहा है, तो वही भाजपा पार्टी के द्वारा विकास की नये दावो के साथ मरवाही क्षेत्र में जीत के लिए बेताब है, वही हम जोगी कांग्रेस की बात करें तो मरवाही क्षेत्र की जनता से आत्मीय संबंध के आधार पर मरवाही उपचुनाव को लेकर जीत की नई इतिहास
लिखने को तैयार है, मरवाही उपचुनाव का यह मुकाबला अब तक का सबसे बड़े मुकाबला चुनाव से कम नहीं है, पूरे छत्तीसगढ़ की नजर मरवाही उपचुनाव को लेकर महाभारत के संजय की तरह दूरदर्शन जैसी होगी, विजय की पताका फहराने के लिए सभी पार्टीयों के आला नेताओं ने जीत का जोश भर लिया है, कार्यकर्ता अपने सेनापति के के दम पर रण में कूदने को तैयार है, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 3 नवंबर को मरवाही क्षेत्र की जनता करेगी, उस दिन का इंतजार हर किसी के लिए खास होगा,
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)