पाली: घटिया निर्माण की पोल खोलता मुख्यमार्ग पर गिरा विद्युत पोल..विद्युत विभाग कि लापरवाही से बड़ी दुर्घटना होते-होते बची…

कोरबा (सेंटर छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना पाली:- इन दिनों पाली में विद्युत व्यवस्था को चाक-चौबंद करने हेतु विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से पूरे पाली में नये विद्युत खंभों का लगाने का कार्य किया जा रहा है किंतु कुछ देर के बारिश में मेन रोड में गांधी चौक स्थित नये खंबे का इस तरह धराशाई होना घटिया निर्माण को दर्शाता है वही संबंधित विभाग लगता है चिर निद्रा में सोया हुआ है फिलहाल खामियाजा स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है जहां मेंटेनेंस कार्यों हेतु घंटों बिजली व्यवस्था बंद की जाती है इसका सीधा असर स्थानी निवासियों के दैनिक क्रियाकलापों और व्यापार पर पड़ता है दूसरी ओर ठेकेदार के द्वारा लगातार घटिया निर्माण कार्यों को अंजाम देकर संबंधित विभाग को ठेंगा दिखाया जाता है
आपको बता दें कि पाली मेन रोड का स्थिति लगभग 2 वर्षों से दयनीय है इसका सीधा असर मेन रोड पर व्यापार करने वाले व्यापारियों पर पड़ा है उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है वहीं आम जनता को भी काफी समस्याओं का सामना उठाना पड़ा है इन सब को राहत देने के लिए प्रशासन के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से द निर्माण कार्य किया जा रहा है !
चाहे वह निर्माण कार्य सड़क का हो ,नाली का हो या विद्युत विभाग का हो इन सभी में ठेकेदार के द्वारा लगातार घटिया निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ,जन प्रतिनिधियों,एवम समाचार पत्रों के द्वारा लगातार उच्च अधिकारियों के पास किया जा रहा है! परंतु इन सब का ठेकेदार पर कोई असर नही हो रहा वे लगातार निर्माण कार्यों में अनदेखी कर रहे हैं उचित मानकों को दरकिनार कर घटिया निर्माण कार्य इनके द्वारा लगातार जारी है इसके पूर्व कई बार ठेकेदारों को कलेक्टर मैडम के द्वारा का कड़ा निर्देश दिया गया और फटकार भी लगाई गई परंतु इसका उन पर असर होता नहीं दिख रहा है!
पाली में लगभग पिछले 2 वर्षों से सड़क और बिजली की गंभीर समस्या रही जिसे लेकर निराकरण हेतु निर्माण कार्यों की स्वीकृति की गई परंतु निर्माण कार्यों को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाली निवासियों की समस्याओ का समाधान होता है या समस्याएं आगे भी जारी रहती है…..