सूरजपुर में एक साधु का अनोखा तप देखने को मिली, साधु रामदास दुनिया को कोरोना से मुक्त करने दंडवत प्रणाम कर जगन्नाथ पुरी से बद्रीधाम की यात्रा पर निकले हैं.

सूरजपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) शांतनु सिंह : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को रोकने की आस्था आज भी भगवान पर टिकी हैं. ऐसा ही कुछ सूरजपुर में सामने आया है जहां एक साधु बाबा कोरोना को दुनिया से भगाने एक अनोखा तप कर रहा है, ये बाबा विश्वकल्याण के लिए लेट-लेटकर यात्रा कर रहे हैं.

in surajpur sadhu ramdas is doing unique penance to finish corona

कोरोना को भगाने साधु का तप

सूरजपुर जिले में अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर एक साधु की ऐसी तस्वीर नजर आई, जो जिले के लोगों के लिए जिज्ञासा बन गई है. दरअसल साधु रामदास दो-चार या महीनेभर पहले नहीं बल्कि 6 महीने पहले से दंडवत प्रणाम कर यात्रा कर रहे हैं. साधु रामदास का कहना हैं कि जगन्नाथ पुरी से शुरू हुई यात्रा बद्रीधाम में जाकर खत्म होगी. साधु रामदास का मानना हैं कि विश्वकल्याण के लिए उन्होंने ये यात्रा शुरू की हैं. उनका मानना हैं कि उनके इस दंडवत प्रणाम से निश्चित ही कोरोना की हार होगी.

साधु रामदास की यात्रा कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी धार्मिक आस्था को जिंदा रखे हुए है.