पाली-तानाखार विधानसभा का अटल विकास दूत प्रशिक्षण सम्पन

पोड़ी-उपरोड़ा / शशिकांत डिक्सेना

विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार के अंतर्गत सदभावना भवन पोड़ी-उपरोड़ा में अटल विकास दूत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे पार्टी के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ के हर घर से मिट्टी ले जा कर अटल नगर रायपुर के 5 एकड़ जमीन में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का भव्य स्मारक बनाया जाएगा व पार्टी की रीति नीति व पाली तानाखार में विधानसभा चुनाव में प्रचंड मतों से विजय होने का प्रण लिया गया । दिल्ली से आये प्रभारी श्री दीपक जी के द्वारा अटल विकास दूत प्रशिक्षण के बारे में समझाया गया। प्रदेश के निर्देशानुसार प्रभारी मुख्य अतिथि श्री श्याम बैस जी (अध्यक्ष, बीज निगम आयोग),श्री जगन्नाथ पाणिग्रही जी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भारतीय जनता पार्टी),चिंटू राजपाल जी(जिलाध्यक्ष भाजयुमो), देवी सिंह टेकाम जी (जिला पंचायत अध्यक्ष),किरण मरकाम जी (जनपद अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा), रघुराज सिंह उइके (राज्य युवा आयोग सदस्य), श्याम लाल मरावी जी (प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसुचित जनजाति मोर्चा),श्रीमति अनिता पवन सिंह (जिला पंचायत सदस्य),श्रीमति धनेश्वरी सिन्द्राम जी (जिला पंचायत सदस्य), बसन्ती चौहान (जिला मंत्री ,जनपद सदस्य),वीरेंद्र मरकाम जी(जनपद सदस्य पोड़ी उपरोड़ा),कीर्ति कश्यप जी (जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा)प्रत्येक मंडल के अध्यक्ष महामंत्री एवं पूरे पाली तानाखार के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।