आज की वो बड़ी खबरें, जिनपर रहेंगी आप सभी की नज़रें..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़) – ब्यूरो रिपोर्ट
  • अटल टनल का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी ये टनल भारत में अपनी तरह का इकलौता इंजीनियरिंग लैंडमार्क है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर, 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जो मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से पूरे साल जोड़ती है। इससे पहले, हर साल भारी बर्फबारी के कारण घाटी लगभग 6 महीने तक कट जाती थी.

Atal Tunnel inaugurated

अटल टनल का उद्घाटन

  • अटल टनल के उद्घाटन के बाद PM मोदी दो पब्लिक मीटिंग को करेंगे संबोधित

अटल टनल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 पब्लिक मीटिंग को संबोधित करने वाले हैं.

Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

केन्द्र द्वारा पारित कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किसानों के घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे. 20 लाख किसानों से हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा गया है.

Chhattisgarh congress

कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

  • मध्य प्रदेश उपचुनाव: सीएम शिवराज सिंह चौहान कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, शुरू करेंगे प्रचार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी के पक्ष में प्रचार भी करेंगे.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

  • बिहार में एनडीए में हो सकता है सीटों का बंटवारा

बिहार में आज एनडीए सीटों के बंटवारे की घोषणा कर सकता है, हालांकि रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी पर अभी भी संशय बरकरार है. माना जा रहा है कि एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Bihar Assembly Elections

बिहार विधानसभा चुनाव

  • ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बारिश की संभावना

देश के कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में बारिश हो सकती है.

Weather update

कई राज्यों में हो सकती है बारिश

  • गुरुग्राम: आज से हर मेट्रो स्टेशन से शुरू हो सकती है सिटी बस सेवा

कोरोना वायरस के मद्देनजर बंद किए गए गुरुग्राम के सभी मेट्रो स्टेशन से सिटी बस सेवा आज से शुरू की जा सकती है.

Metro train

मेट्रो ट्रेन

  • IPL-2020 में आज दो मुकाबले

आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आबुधाबी में खेला जाएगा, तो दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच शारजाह में खेला जाएगा.

Todays match in IPL

आईपीएल में आज का मैच

गृहस्थी सुपर बाजार कटघोरा , घर की हर सामान एक ही छत के नीचे ,दाम में कम क्वालिटी ज्यादा

गृहस्थी सुपर बाजार कटघोरा