![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200926_075813.jpg)
रायगढ़ (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : शुक्रवार को लॉकडाउन का दूसरा दिन सफल रहा. सभी लोग प्रशासन को सहयोग करते हुए घर पर ही रहे. इसकी वजह से प्रशासन को ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी और दूसरा दिन का लॉकडाउन शहर में पूरी तरह से सफल रहा.
जिले में बढ़ते कोरोनावायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया है. जिले के नगरीय निकायों में 30 सितंबर तक ये लॉकडाउन रहेगा. इस लॉकडाउन में पुलिस और स्थानीय प्रशासन सख्ती बरतने की तैयारी में थी, लेकिन लोग अब लॉकडाउन का समर्थन कर रहे हैं और स्वतः ही अपने घर में अपने आप को बंद कर लिए हैं. लिहाजा सड़कों पर भीड़ नहीं हो रही है और प्रशासन को खासा सख्ती बरतने की जरूरत नहीं पड़ रही है.
अब गंभीरतापूर्वक ले रहे हैं लोग
रायगढ़ SDM युगल किशोर उर्वसा का कहना है कि बढ़ते संक्रमण से लोग भी परेशान हो चुके हैं. हर दूसरा घर संक्रमित होने की वजह से कंटेनमेंट जोन बन गया है. इससे लोग डरे हुए हैं और लगातार मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. यही वजह है कि लोग अब लॉकडाउन को गंभीरता पूर्वक ले रहे हैं और अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
प्रदेश के कई अन्य जिलों में जारी लॉकडाउन
रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 6 हजार हो गई है. ऐसी स्थिति में लोगों का घर में रहना ही उचित है. वहीं रायगढ़ जिले के अलावा प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी लॉकडाउन जारी है और इस लॉकडाउन को सफल बनाने लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन को सहयोग करने अपील की जा रही है.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)