![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
पसान क्षेत्र में भालू के हमले से हुआ ग्रामीण घायल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लैगी के प्यारे लाल उम्र 41 वर्ष सुबह जंगल की ओर जा रहा था कि रास्ते में उसका अचानक भालू से सामना हो गया ,इससे पहले की प्यारे लाल कुछ समझ पाता भालू ने उसपर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया किसी तरह अपनी जान बचा कर वह भागने में सफल रहा ,जिसे पसान के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है, पसान रेंजर को जैसे इसकी जानकारी मिली वह अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली तथा सहायता राशि प्रदान की ,अभी मरीज की हालत ठीक है वह खतरे से बाहर है।![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/Screenshot_2020-09-16-08-19-46-929_com.android.chrome-01.jpeg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)