कोंडागांव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुएंमारी गांव के ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, साथ ही झरना देखने आने वाले सैलानियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की..

कोंडागांव (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत कुएंमारी ग्राम पंचायत और आस-पास का क्षेत्र अपने मनमोहक दृश्यों और प्राकृतिक झरनों की वजह से पूरे प्रदेश भर में प्रसिद्ध है. जहां इन दिनों कोंडागांव जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. जिसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को कुएंमारी ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों ने SDM दीनदयाल मंडावी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से लगे गोबरहीन मार्ग को कुछ दिनों के लिए बंद करवाने का निवेदन किया है.

Villagers submitted memorandum to SDM to ban entry of tourists visiting in Kuemari waterfall of kondagaon

कुएंमारी के ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

SDM दीनदयाल मंडावी को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि केशकाल विकासखंड अंतर्गत गोबरहिन में स्थित शिवलिंग और रावबेड़ा ग्राम पंचायत स्थित ऊपरबेदि झरना, गिर्गोली झरना, लिंगदारहा झरना, मुत्तेखड़का झरना और मिरदे झरना इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. जिसे देखने के लिए बाहर से आने वाले लोगों की भीड़ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

सैलानियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग

वहीं वर्तमान में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस पर नियंत्रण किया जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि बाहर से आने जाने वाले लोगों के कारण ग्रामीणों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है, जिसके लिए ग्राम पंचायत कुएंमारी के सरपंच और ग्रामीणों ने SDM दीनदयाल मंडावी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही नेशनल हाईवे 30 से लगे बटराली ग्राम पंचायत और गोबरहीन मार्ग को बंद करने और कोविड-19 महामारी की रोकथाम और नियंत्रण होने तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को कुल 2,564 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52,932 पहुंच गया है. जिसमें 28,041 एक्टिव केस है. कोरोना से प्रदेश में बुधवार को 13 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 477 पहुंच गया है.