कोरबा : दुकान में घुसा 8 फीट लंबा अजगर:मौके पर लगी लोगों की भीड़, सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा के तहसीलभाठा के की एक दुकान के शटर में गुरवार को एक अजगर घुस गया। दुकान संचालक ने मामले की जानकारी सर्प मित्र के सदस्यों को दी, जिसके बाद उन्होंने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल ले जाकर छोड़ा गया। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को तहसीलसभाठा क्षेत्र के में उस समय हड़कंप मच गया, जब चॉकलेट-बिस्किट की दुकान हसन शॉप में दुकानदार सलीम ने एक विशालकाय अजगर को देखा। दुकान में अजगर घुसने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद दुकान संचालक हसन ने सर्प मित्र टीम को मामले की जानकारी दी। सर्प मित्र टीम के केशव जासवाल व संजय मितल सदस्य तत्काल मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

सर्प मित्र के सदस्य ने बताया कि दुकान के शटर में अजगर घुसने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और अजगर को रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई तकरीबन 7 से 8 फीट है। उसकी उम्र करीब एक से डेढ़ साल के बीच है।