70 वर्षीय कलेसर बाई शासन की पेंशन योजना से है वंचित,पेंशन की लाभ लेने के लिए दर-दर भटकने को है मजबूर सहारे के मोहताज में बैठी है कलेसर बाई

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी निवासी कलेसर बाई 70 साल की उम्र होने के बाद भी शासन की पेंशन योजना का लाभ नही ले पा रहा है, हर एक पेंशन की लाभ से वंचित हो गई हैं, ऐसे तो अनेकों बार ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के चक्कर काटने के बाद भी पेंशन फार्म भरा पर अब 40 साल से एक बेवा बेसहारा कलेसर बाई विधवा पेंशन का लाभ नहीं ले पाया है ,जबकि पंचायत में अनेकों सरपंच व सचिव भी बदल गए हैं फिर भी पेंशन की योजना से वंचित हो जाती है मीडिया वालों से चर्चा करते हुए कलेसर बाई ने बताया कि मेरे आगे पीछे कमाने वाला कोई नहीं है, केवल राशन कार्ड के माध्यम से चावल मिल रही 35 किलो चांवल से गुजारा कर रही है, इस और सरपंच सचिव को ग्राम पंचायत के हर एक विधवा महिला एवं बुजुर्ग महिलाओं की पात्रता की श्रेणी में आने वाली महिलाओ को तत्काल शासन की योजना के तहत पेंशन की लाभ दिलाया जाना चाहिए ताकि कुछ पैसा मिल जाने के बाद अपनी इलाज पानी कर सकने में एक सहारा बन जाता है, वही बेवा कलेसर बाई ने बताया उसकी पति संतराम लगभग 30 वर्ष पूर्व ही खतम हो गई है ,अपनी छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ा लिखा कर शादी बर बिहाव कर दिया है, आज कलेसर बाई अकेली हो गई है इनके देखभाल करने वाला कोई नहीं है अपने ही मेहनत करके रोजी-रोटी चला रही हैं ऐसे महिलाओं के ऊपर सरपंच सचिव ध्यान में रखते हुए शासन की योजना का लाभ दिलाना चाहिए ताकि बुजुर्ग महिलाओं का कुछ सहारा हो सके ।।