7 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार

जांजगीर चांपा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)शुभम सिंह राजपूत:-डभरा एसडीओपी बी. एस. खुंटिया की दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बिर्रा पुलिस द्वारा 28 अप्रैल के दरमियान 7 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा गया तथा मामले पर गिरफ्तार 55 वर्षीय आरोपी लक्षीराम सबरिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट की अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वही उक्त मामले के संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव पर चल रही कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु जगह जगह मुखबीर की तैनाती की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र के ग्राम घिंवरा सबरिया डेरा नाला के पास उक्त आरोपी युवक के द्वारा अवैध रूप से हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा है सूचना प्राप्त होने पर मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर दबिश देकर छापेमारी कार्रवाई की गई, पुलिस छापेमारी कार्यवाही के दौरान उक्त आरोपी युवक के कब्जे से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ जिसे गवाहों के समक्ष जब्ती पत्रक में जप्त कर उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।