कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)/साकेत वर्मा :
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इस कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए, सभी विद्यालय व् महाविधालय को बंद किया गया है, लेकिन विद्यालय के सभी विद्यार्थी अपने से पढ़ते रहे इस लिए पढ़ाई “तुहर द्वार” की योजना ग्राम अरदा में प्रारम्भ की गई है,
जिसमें शिक्षक वाट्सअप, व् लाउडस्पीकर के माध्यम से, मोहल्ले जाकर जिससे सोशल डीस्टेंसिंग का पालन हो व् विद्यार्थी अच्छे से अध्यापन कर सके! ऐसी अच्छी योजना को चलााया जा रहा हैं…
वहीं अरदा संकुल केंद्र में भी इसका संचालन शुक्लाखार के प्रधान पाठक राजेश पांडेय द्वारा शुक्लाखार व् प्राथमिक विद्यालय पोसरा में कराया जा रहा है