कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : जिले में हाल ही में हुए 24 अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़कों पर खून की धाराएं बहती नजर आईं।
पहली घटना दीपका थाना क्षेत्र में नोनबिर्रा के बॉर्डर चोढा के निकट हुई। इस हादसे में दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसके परिणामस्वरूप एक पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दूसरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र में राजग्लीन बिंझारा के निकट हुई, जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हुई, जबकि एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है; मृतक रतिजा गांव का निवासी था।
तीसरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के कारखाना में गौरी मंदिर के पास हुई, जहां एक बाइक और बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई, दोनों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
इन घटनाओं की जानकारी मिलते ही कटघोरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की जांच प्रक्रिया में जुट गई। सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखकर पुलिस ने एक व्यापक जांच अभियान भी चलाया।
कटघोरा पुलिस ने वाहन चालकों की सघन जांच शुरू की, जिसमें बाइक सवारों के दस्तावेजों की पड़ताल की गई। बिना हेलमेट और शराब के नशे में गाड़ी चला रहे चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई। पुलिस के इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिला एसपी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस का स्टाफ पूरी मुस्तैदी से इस अभियान में जुटा रहा।