कोरबा : पोंम मॉल में ओएमसी बार का लायसेंस निरस्त करें,वरना युवा कांग्रेस करेंगे मौन धरना

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): – जिला युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा है कि 29 जनवरी तक लायसेंस निरस्त न होने की दशा में 30 जनवरी को पाल्म मॉल के सामने मौन धरना किया जाएगा।


मधुसूदन दास ने कहा कि कोरबा शांत जिला के रूप में जाना जाता है परंतु जबसे ओएनसी बार का संचालन किया जा रहा है तबसे माहौल खराब होता जा रहा है। नाबालिकों का शराब पीना, मारपीट, गुंडागर्दी आम बात हो गई है। जिलाधीश से निवेदन किया गया है कि तत्काल प्रभाव से ओएनसी बार के लाइसेंस को निरस्त किया जाए। 5 दिवस के भीतर कार्यवाही न होने की दशा में 30 जनवरी को मौन धरना किया जाएगा।


इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव लखन पात्रे, दीपक दास महन्त, जिला सचिव शब्बीर खान, कमल किशोर चंद्रा, प्रशांत मिश्रा, जिला संयोजक मितेश यादव, बंटीऔर अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।