32 गेंदों पर 98 रन की पारी खेलते हुए अभिषेक पाठक ने सर्वमंगला लायंस को चटाई धूल


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- कोरबा प्रीमियम लीग प्रतियोगिता में सोमवार का मुकाबला रॉयल स्ट्राइकर्स व सर्वमंगला लायंस के मध्य खेला गया। जहां टॉस जीतकर पहले सर्वमंगला लायंस ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।
मैच में सर्वमंगला की धीमी शुरुआत रही कप्तान सत्यनारायण ने 27 व शुशांत शुक्ला ने 26 रन की पारी खेली इस तरह सर्वमंगला की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बना सकी।
वही इस प्रतियोगिता में पहली बार ओनर्स विंडो के कोटे से खेलने आए मध्य प्रदेश रणजी टीम के खिलाड़ी अभिषेक पाठक की बल्लेबाजी देखते ही बनी ।अभिषेक पाठक ने महज 32 गेंदों का सामना कर ताबड़तोड़ 98 रन जोड़े ।
उनकी इस पारी में 13 शानदार गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे ।अभिषेक की बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीत लिया ।अभिषेक पाठक ने मैदान के चारों और कुछ ऐसे शॉट्स खेले के मैदान में उपस्थित दर्शक उनके दीवाने हो गए।
वही अंक तालिका में छठे नंबर पर चल रही रॉयल स्टार की टीम अभिषेक पाठक की इस पारी की बदौलत फ़िलहाल टॉप 4 में जगह बना रही हैं।
वही धुँआधार ताबड़तोड़ 98 रन की पारी खेलने वाले अभिषेक को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया ।
इस मौके पर बतौर अतिथी गुलशन अरोड़ा,विकास अग्रवाल,सतीश गौतम, संजू राठौर ,विवेक शर्मा, मेहुल फड़तरे,इमरान खान,अजय राय उपस्थित रहे।