25 वर्षीय युवा सरपंच मुकेश की सराहनीय पहल,ग्राम पंचायत में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा किया प्रारंभ

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- ग्राम पंचायत नुनेरा द्वारा अपने पंचायत के ग्रामीणों के लिए आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की गई है,जिससे इस कोरोना काल मे पंचायत के ग्रामीणों को एम्बुलेंस या मेडिकल सुविधा के लिए भटकना ना पड़े। क्षेत्र का शायद यह पहला ग्राम होगा जहां छोटे से ग्राम पंचायत में एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की गई हो,ग्राम पंचायत नुनेरा सरपंच मुकेश श्रोते ने बताया कि ग्राम में लगभग 3 हजार मतदाता सहित कुल 5 हजार की जनसंख्या है साथ ही समीप के ग्राम बांधाखार में मारुति पावर प्लांट स्थापित है जिससे ग्रामीणों में संक्रमण का खतरा ज्यादा है इसलिए किसी भी मरीज को ऑक्सीजन या एम्बुलेंस के लिए दिक्कत ना हो और प्राथमिक रूप से पाली अस्पताल पहुँचा कर शीघ्र स्वास्थ लाभ मिल सके,युवा सरपंच मुकेश के इस प्रयास का सभी लोग सराहना कर रहे है। मुकेश ने अन्य तरह की भी कोई दिक्कत होने पर पंचायत प्रतिनिधि से संपर्क करने की अपील की है ताकि ग्रामीणों तक हर संभव मदद पहुँच सके साथ ही एम्बुलेंस हेतु संपर्क नंबर भी जारी किया गया है।