24 घण्टों में 12,514 कोरोना के नए मामले दर्ज,251 की मौते.


नई दिल्ली( सेंट्रल छत्तीसगढ़) :
 भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 12,514 नए मामले और 251 मौतें दर्ज की गई हैं. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. इनमें से केवल केरल में ही 7,167 नए मामले सामने आए और 167 मौतें हुईं हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारत में सक्रिय मामलों (active cases) की संख्या 1,58,817 है, जो 248 दिनों में सबसे कम है. वहीं, सक्रिय मामले कुल मामलों का एक प्रतिशत से भी कम हैं और वर्तमान में 0.46 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.

पिछले 24 घंटों में 12,718 मरीज स्वस्थय होकर घर लौटे हैं. इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,36,68,560 हो गई है. जबकि भारत में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,58,437 है.

दूसरी तरफ, दैनिक सकारात्मकता दर (daily positivity rate) 1.42 प्रतिशत है, जो पिछले 28 दिनों से दो प्रतिशत से भी कम है. वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर (weekly positivity rate) 1.17 प्रतिशत है. यह पिछले 38 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे गिरा है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में रविवार को 8,81,379 सैम्पल टेस्ट के लिए संग्रह किये गये हैं, जबकि अब तक 60.92 करोड़ लोगों के सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं.

इस बीच, चल रहे राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान (COVID-19 vaccination drive) में, टीकाकरण 106.31 करोड़ को पार कर गया है. अब तक कुल 1,06,31,24,205 टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में टीकाकरण अभियान इस साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था.

मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार (मुफ्त चैनल) के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद वर्ग के माध्यम से अब तक राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को 112 करोड़ (1,12,93,57,545) से अधिक वैक्सीन खुराकें उपलब्ध करायी गई है.

यह बताया गया कि 13 करोड़ से अधिक (13,45,61,536) शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराकें अभी भी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

(एएनआई)