कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- कोरबा जिले में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी कर ली गई है। जिले में एक साथ एक दिन में एक लाख लोगों को कोविड टीका लगाने के लिए 18 नवंबर को टीकाकरण का महाभियान चलेगा। इस दिन पहले से बने सभी टीकाकरण केन्द्रों सहित मोबाइल यूनिटों के माध्यम से भी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कटघोरा SDM नंदजी पांडेय ने बैठक कर सभी जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों से इस महाअभियान को सफल बनाने विस्तृत चर्चा की।
नए साल के पहले दिन तक जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय ने आज स्वास्थ्य, राजस्व, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सभी सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों और पत्रकारों की बैठक ली। बैठक में 18 नवंबर को कोविड टीकाकरण महाभियान के लिए कार्ययोजना तैयार की गई और सभी से इस कार्ययोजना अनुसार काम करते हुए एक लाख से अधिक लोगों का एक दिन में टीकाकरण कराने मे सहयोग करने के निर्देश दिए। कटघोरा के 10 केंद्रों में इस टीकाकरण महाभियान पर टीकाकरण होगा। साथ ही सभी लोगों से अपील की गई कि जो पहला टीका नहीं लगाए हैं वह तत्काल अपने आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र में जाकर लगवा ले ।