175 लीटर समेत 3 चोर चढ़े हरदीबाजार पुलिस के हत्तेय


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-जिले का पदभार संभालते ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा कबाड़ चोरी व डीजल चोरी को लेकर लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस कप्तान कोरबा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सीएसपी दर्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ व डीजल चोरों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है ।
इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग गेवरा खदान में लगे वाहनों से डीजल चोरी कर ग्राम रलिया पाईप लाईन के पास छिपा कर रखे हुए हैं।
जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हरदीबाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर पुलिस टीम पहुंची तो कुछ लोग पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 03 लोगों को मौके पर पकड़ा गया बाकी 02 लोग भाग गये। वही मौके से 05 प्लास्टिक के जरीकेन प्रत्येक में 35-35 लीटर डीजल भर हुआ मौके में मिला। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर दिलेसर दास महंत निवासी हरदीबाजार , विजय चौहान निवासी ग्राम रलिया,मुकेश कुमार अगरिया निवासी रलिया को डीजल के संबंध में पूछने पर बताया कि बीतेरात अपने साथी बीरसिंह गोंड़ एवं कृष्ण पटेल साकिन रलिया के साथ एसईसीएल गेवरा खदान से डीजल चोरी करना स्वीकारा गया।
आरोपियों को पृथक-पृथक धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया जो किसी प्रकार कर वैधानिक दस्तावेज डीजल के संबंध में पेश नहीं किया गया आरोपियों के कब्जे से कुल 175 लीटर डीजल कीमती 17500/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।व आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है। चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में लगातार डीजल चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त धरपकड़ की कार्यवाही में निरीक्षक अभय सिंह बैस, प्रआर. 215 ओमप्रकाश डिक्सेना, आर. 31 अरूण भटपहरे, आरक्षक 472 सुरेश कंवर का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।