15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, भारत में हो रहा ट्रायल मानव परीक्षण 7 जुलाई से शुरू


नई दिल्ली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा:- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन लॉन्च हो सकती है.

इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है.

बता दें कि भारत बायोटेक को हाल ही में अपने टीके के के मानव ​​परीक्षण के लिए अनुमति मिली थी.

आईसीएमआर

आईसीएमआर की ओर से जारी विज्ञप्ति

यह भारत में विकसित होने वाली पहली स्वदेशी वैक्सीन है और सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक है.

कोविड-19 के टीके के क्लीनिकल ट्रायल के लिए आईसीएमआर ने 12 संस्थानों का चयन किया

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने देश के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है.

क्लीनिकल ट्रायल के लिए चुने गए संस्थान ओडिशा, विशाखापत्तनम, रोहतक, नयी दिल्ली, पटना, बेलगाम (कर्नाटक), नागपुर, गोरखपुर, कट्टानकुलतुर (तमिलनाडु), हैदराबाद, आर्य नगर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) और गोवा में स्थित हैं.

बता दें कि आईसीएमआर ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ मिलकर स्वदेशी कोविड-19 टीका (बीबीवी152 कोविड वैक्सीन) विकसित किया है.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट