गौरेला पेंड्रा मरवाही( सेंट्रल छत्तीसगढ़): मरवाही वन मंडल (Marwahi Forest Division) में एक बार फिर 14 हाथियों के समूह ने दस्तक दी है. ग्रामीण दहशत में है तो हाथियों ने किसानों की खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों की आमद के बाद से वन विभाग (Forest Department) की टीम मौके पर मौजुद है और ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने से मना कर रही है.
एक बार फिर मरवाही वन मंडल के पेंड्रा परिक्षेत्र में देर रात 14 हाथियों के समूह ने दस्तक दी है. ये हाथियों का समूह कोरबा जिले के पसान परिक्षेत्र से मरवाही इलाके में पहुंचा है. देर रात बहरीझोरखी, तिलोरा होते हुए ये हाथियों का दल देवरीखुर्द के पास बीट क्रमांक 2364 में मौजूद है. ये हाथियों के समूह ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. जिसमें किसानों की खेत में खड़ी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.
हाथियों की रिहायशी इलाके के पास मौजुदगी से ग्रामीण दहशत में है. हाथियों के मरवाही वन मंडल में आने की सूचना के बाद वन कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी कर रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से रोक भी रहे हैं. हालांकि सभी हाथी अभी नदी के पास जंगल में मौजूद है.