1 से 10 लाख की आबादी: अंबिकापुर देश का दूसरा स्वच्छ शहर

(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम में अम्बिकापुर को अपनी कैटेगरी में देश में दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है. ओवरऑल बड़े शहरों की तुलना में अम्बिकापुर का 6 वां स्थान है. छत्तीसगढ़ में अम्बिकापुर और पाटन को ही 5 स्टार रेटिंग मिली है. दिल्ली एनसीआर को 1 से 10 लाख वाले शहरों में पहला स्थान मिला है. वाटर प्लस की रैंकिंग में अम्बिकापुर में सीवरेज सिस्टम नहीं होने के कारण 250 अंक कटे हैं. 6000 अंकों में 5148 नंबर पाकर अम्बिकापुर को दूसरा स्थान मिला है. पहले पायदान में दिल्ली को 5300 अंक मिले हैं.