कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कलेक्टर रानू साहू ने जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होने कलेक्टोरेट सभा कक्षा में आयोजित समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में नागरिकों को घरेलू नल कनेक्शन देने के कार्य में प्रगति लाने और कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती साहू ने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूल-छात्रावास भवनो में शत-प्रतिशत रनिंग वाटर फैसिलिटी प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिलें में अभी तक हुए कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। उन्होने मिशन के अंतर्गत कार्यो को शत प्रतिशत पूर्ण करने और कार्यो की मानिटरिंग करने के निर्देश जिला पंचायत सी.ई.ओं को दिये। कलेक्टर श्रीमती साहू ने राजस्व विभाग के समीक्षा के दौरान लंबित राजस्व प्रकरणों और उनके निराकरण की अद्यतन जानकारी एसडीएम, तहसीलदार से ली। उन्होंने कहा कि लोगों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण से संबंधित परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने नागरिकों के नामांतरण, बंटवारा,सीमांकन खाता विभाजन, बटांकन पेंशन, राशन आदि आवेदनों का भी समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा बटांकन, अविवादित नामांतरण आदि के लंबित प्रकरणों को तहसीलदारो, राजस्व निरीक्षक और पटवारियो की संयुक्त टीम बनाकर समय-सीमा में प्रकरणो को निराकृत करने के भी निर्देश दिये। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एडीएम श्री सुनील नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
समय-सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने गौठान पहुंच कार्यक्रम के तहत गौठान भ्रमण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। गौठान पहुंच कार्यक्रम के अंतर्गत 08 अप्रैल को जिला स्तरीय अधिकारीगण जिले के सभी गौठानो का भ्रमण करेंगे। इस दौरान अधिकारी जिले में विकसित किये गये गौठानों और आवर्ती चराई का निरीक्षण करेगे। अधिकारीगण गौठानों में चार-पांच घंटे गौठानों में चल रहे गधिविधियों का अवलोकन करेंगे। साथ ही गौठान समितियों स्व-सहायता समूहो चरवाहों और ग्रामवासियों से चर्चा करेंगे तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उनके समाधान के लिए आवश्यक जानकारी देंगे। कलेक्टर श्रीमती साहू ने गौठान भ्रमण के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियो कीे गौठानवार ड्यूटी लगाकर गौठान भ्रमण कार्यक्रम को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। समय-सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने जनचौपाल में प्राप्त प्रकरणों के प्राथमिकता के साथ संवेदनशीलता से निराकरण करने के भी निर्देश अधिकारियो को दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती साहू ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत सभी पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियो दिये। पिछले सप्ताह कलेक्टर श्रीमती साहू के निर्देश के पश्चात पोर्टल, लोक सेवा केन्द्रों एवं बायोमैट्रिक के माध्यम से ई-केवायसी का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए समिति का गठन किया जा चुका है।