03 सितंबर”कलम रख काम बंद मशाल उठा ” हड़ताल को सफल बनाने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कर्मचारियों से की अपील

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 28% लंबित डी ए एवं अन्य 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के लगभग 500000 कर्मचारी “कलम रख मसाल उठा” आंदोलन में सहभागी बनेंगे। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला कोरबा के लगभग 15000 कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर अपने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक के आर डहरिया, तरुण सिंह राठौर सुरेश कुमार द्वेदी, एस एन शिव, ओम प्रकाश बघेल ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया कि जिला कोरबा के सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी से सतत संपर्क कर सामूहिक अवकाश का आवेदन भरवाया गया है हमें यकीन है कि पूरी कर्मचारी अधिकारी इस आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
छत्तीसगढ़ मे कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं सरकार के बनने के बाद लगातार लंबित होते रहे हैं अपनी मांगों के समर्थन में अनेक बार राज्य शासन को निराकरण हेतु ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है किंतु सरकार एवं राज्य शासन द्वारा किसी प्रकार का संज्ञान लेकर निराकरण नहीं किया गया है तब संबंध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक एवम जिला मुख्यालय मैं 11:00 बजे से 4:00 बजे तक धरना देकर माननीय मुख्यमंत्री राज्यपाल एवं मुख्य सचिव को लेकर ज्ञापन सौंपे जाएंगे
03 सितंबर “कलम रख _मशाल उठा काम बंद”आंदोलन को सफल बनाने हेतु छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जिले के सभी कर्मचारियों से धरना में शामिल होने की अपील की है।