विश्वकर्मा इंडस्ट्रीस में मजदूरों के स्वास्थ्य को देखते हुए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर


हिमांशु डिक्सेना (कटघोरा) -: कटघोरा में जेंजरा स्थित विश्वकर्मा इंडस्ट्रीस के संचालक गोपाल शर्मा द्वारा आज अपने इंडिस्ट्रिस में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उनके इंडस्ट्रीस के लगभग 300 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। श्री गोपाल शर्मा जी का कहना है कि कार्यरत मजदूरों को अपने स्वास्थ्य को लेकर अक्सर अनभिज्ञ रहते हैं तथा समय नहीं मिल पाता है कि वे जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सके। इस शिविर को बालको के सेफ्टी ऑफिसर दीपक शर्मा के सहयोग से लगाया गया था। इस शिविर में आँख, मधुमेह, एच आई वी , नाक, कान एवं अन्य प्रकार की होने वाली बीमारियों की जांच कर उनके विषय पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। इस स्वास्थ्य शिविर में सभी बीमारियों के विशेषज्ञ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।