दीपका में पत्रकार के ऊपर CISF के जवानों के द्वारा की गई बदसलूकी को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा ने SECL महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन, संघ ने घटना को लेकर की घोर निंदा


हिमांशु डिक्सेना ( कोरबा ) -: छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ऐसा ही मामला श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा के जिला सचिव एवं स्थानीय पत्रकार शाजी थॉमस तथा उनके पत्रकार साथियों के ऊपर एसईसीएल अंतर्गत सीबीआई छापा का समाचार संकलन के दौरान सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा हाथापाई एवं गाली-गलौच तथा कैमरे की लूट की गई थी।


आज इस घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा एवं जिला के समस्त ब्लॉक के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने एसएससीएल मुख्य महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा तथा बैठकर सीआईएसएफ के द्वारा की गई बदसलूकी के विषय में पूर्ण जानकारी दी। तथा मुख्य महाप्रबंधक से इस विषय पर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया। घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इस घटना की घोर निंदा करते हुए मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष कोरबा राहुल डिक्सेना, संभागीय उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू, संभागीय सचिव अमरिक सिंह,जिला सचिव शाजी थॉमस कोरबा जिला संरक्षक मोतीलाल नायक जिला उपाध्यक्ष बिरजू बाला , संरक्षक तनवीर अहमद, कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, उपाध्यक्ष शारदा पाल बाकी मोगरा अध्यक्ष अजय मिश्रा, करतला ब्लॉक अध्यक्ष राजू खत्री, तथा जयप्रकाश साहू, मनहरण साहू, महेंद्र सिंह अशोक यादव, ओम गभेल, जमील खान ,दिनेश अग्रवाल ,जयप्रकाश साहू राजेश साहू गजेंद्र सिंह राजपूत, शंकर यादव, संतोष गुप्ता, सुशील तिवारी ,नितेश शर्मा प्रदीप जयसवाल ,मनोज महतो चंद्रकुमार श्रीवास तथा बडी संख्या में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार उपस्थित रहे