कटघोरा को जिला बनाये जाने को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा ने मुख्यमंत्री के नाम SDM कटघोरा को सौपा ज्ञापन


आशुतोष शर्मा ( कटघोरा ) :- कटघोरा शहर कोरबा जिले की सबसे पुरानी तहसील होने के कारण यह शहर लगभग 130 किलोमीटर के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है तथा यहां खनिज संपदा से भरपूर होने के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में जाना पहचाना जाता है। कोरबा जिला बनने के पहले से ही कटघोरा वासी कटघोरा को जिला बनाने को लेकर संघर्ष करते चले आ रहे हैं। पिछली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चुनावी सभा के दौरान कटघोरा में आम जनता को संबोधित करते हुए कटघोरा की जनता से यह कहा था कि यदि कटघोरा विधानसभा की जनता हमारी पार्टी के विधायक चुने तो छत्तीसगढ़ राज्य में जब कभी भी जिला घोषित किया जाता है तो कटघोरा शहर को प्रथम प्राथमिकता दी जावेगी। लेकिन कटघोरा की जनता ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी से विधायक, सांसद व नगर पालिका अध्यक्ष चुनकर दिया। परंतु पुनः कटघोरा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आगमन पर जब मीडिया से रूबरू हुए तथा उनके द्वारा कटघोरा को जिला बनाने के वादे पर सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री जी अपने वादे से मुकरते हुए यह कहा कि उनके द्वारा इस प्रकार का कोई वादा नही किया गया है। जिस पर कटघोरावासी काफी मायूस हुए थे। लेकिन अब सत्ता परिवर्तन हुआ है अभी हाल ही में पेंड्रा को जिला बनाया है तो पुनः कटघोरवासियों को एक उम्मीद जागी है। अब कटघोरा वासी एवं कटघोरा अधिवक्ता संघ कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर लामबंद हो गए है। अधिवक्ता संघ ने विधायक पुरषोत्तम कंवर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपा है। आज उसी को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा ने अनुविभागीय अधिकारी श्री अजय उराव जी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर कटघोरा को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौपा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा के ब्लॉक अध्यक्ष शशिकान्त डिक्सेना, उपाध्यक्ष शारदा पाल, संरक्षक रामनारायण जायसवाल, ब्लॉक प्रवक्ता आलोक पांडेय, रामचरण साहू, शत्रुघ्न पटेल, किशन केशरवानी, अरविंद शर्मा, चंद्रकांत डिक्सेना, रिंकू शर्मा तथा बड़ी संख्या में संघ के पत्रकार संघ के सदस्य उपस्थित रहे।