फ़िल्म देखने से रोका गया तो सीएम आवास के सामने प्रोजेक्टर पर दिखाएंगे ”द कश्मीर फाइल्स” :संजय श्रीवास्तव.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : 
“द कश्मीर फाइल्स” को लेकर पूरे देश में (Politics in Chhattisgarh on Kashmir Files film) चर्चा है. कई राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं कई राज्यों में भारी संख्या में लोग फिल्म देखने थिएटर में पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिटी सेंटर में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता “दी कश्मीर फ़ाइ्स” देखने पहुंचे. पिछले दिनों रायपुर के थिएटर का एक वीडियो वायरल भी हुआ था. वायरल वीडियो में भाजपा नेता टॉकीज के मैनेजर से बहस करते हुए नजर आए थे. भाजपा नेता का कहना था कि टॉकीज के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया गया है. लेकिन टॉकीज में कोई नहीं है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा भी नजर आया.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है कि आज जिस कश्मीर के सच को लोग जानना चाहते थे, उसे फिल्म के माध्यम से डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सामने लाने की कोशिश की है. आखिर कश्मीर में ऐसी कौन सी परिस्थिति निर्मित हुई थी कि कश्मीरी पंडित को प्रताड़ित करके 90 के दौर में उनको वहां से निकाला गया. किस तरह कश्मीर में कश्मीरी पंडित को प्रताड़ित किया गया, यह पन्नों के नीचे आज तक दबा रहा. विवेक अग्निहोत्री ने सच को सामने लाने के लिए जो फिल्म बनाई है, उनका हम स्वागत करते हैं.

जनता को कश्मीर का सच जानने का हक
कांग्रेस के लोग इतने डरे हुए हैं कि थिएटर में पिक्चर को रिलीज नहीं किया जा रहा है. भारतीय नागरिकों का ये अधिकार है कि वह इस फिल्म को देखें. कश्मीर के सच को जानें. कांग्रेसी चाह रहे कि जनता इस फिल्म को न देखे. इसके लिए वह पूरा प्रयास कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कुछ ही थिएटर में पिक्चर लगी है, बाकी थिएटर में लगने नहीं दिया गया. हम ऐसा होने नहीं देंगे. कश्मीर का जो सच है, वह सामने आएगा. जिन्होंने पाप किया है, उन्हें भुगतान करना पड़ेगा.