कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- छन्द दी कुड़ी…. ,नाह गोरिये जैसे पंजाबी पॉप गीत संगीत से पूरी दुनिया में छा जाने वाले गायक और एक्टर हार्डी संधू के पाली महोत्सव में लाइव कंसर्ट को लेकर क्षेत्र में उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इनका कार्यक्रम 19 दिसंबर रविवार को होगा।
करोना महामारी के दौर के बाद पाली महोत्सव, एक बार फिर से देश प्रदेश के नामचीन कलाकारों की सुरीली आवाज के जादू से सम्मोहित होने को बेकरार है ।इस वर्ष दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन छोटे बच्चों में लोकप्रिय सहदेव दरदो (बसपन का प्यार फेम), अनुज शर्मा के छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, पलक मुच्छल के बॉलीवुड गानों,और दूसरे दिन 19 फ़र को छत्तीसगढ़ी बाल गायिका आरू साहू, गायक जाकिर हुसैन और कार्यक्रम में युवाओ के चहेते पंजाबी तड़का लगाने पॉप सिंगर हार्डी संधू की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा बॉलीवुड डांस ग्रुप, शिव तांडव नृत्य नाटिका, कठपुतली नृत्य ,स्कूली बच्चों के कार्यक्रम छत्तीसगढ़ और देश के विभिन्न प्रांतों के लोक कला,गीत-संगीत नाटिका आदि की प्रस्तुति करेंगे। इनमें हार्डी संधू को लेकर युवा, बच्चों,युवतियों सहित सभी वर्ग के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। क्योंकि इनकी फैन फॉलोइंग शहर ही नहीं गांव में भी है और बच्चे बच्चे की जुबान पर उनके पॉप संगीत छाया हुआ है।