हाथरस मामले में कॉन्ग्रेस ने फूंका मोदी-योगी का पुतला

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा (पाली) यूपी के हाथरस में गैंगरेप मामले में यूपी सरकार की असंवेदनशीलता को लेकर कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध स्वरूप पीएम श्री मोदी एवं यूपी सीएम श्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पुराना बस स्टैंड में हाथरस गैंगरेप मामले में मृतका को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और पीड़ित शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की गई। कांग्रेस पदाधिकारियों ने यूपी में जंगलराज होने का आरोप लगाते हुये यूपी सीएम योगी से इस्तीफा मांगते हुए, उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव नवीन सिंह ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष यशवन्त लाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि उक्त घटना दिल को झकझोरने वाली है।मृतका के अंतिम संस्कार को लेकर सरकार की हड़बड़ी और यूपी पुलिस का गैंगरेप से ही इंकार शर्मनाक है। अनिल सिंह परिहार, रामनारायण कश्यप उमेश चंद्रा अध्यक्ष नप पाली, छोटू रॉबिंसन, श्रीकांत सोनकर,चिंटू सिंह, सत्यनारायण श्रीवास, पिंटू अग्रवाल, सावित्री श्रीवास, सोना ताम्रकार,दीपक जायसवाल, मनोज वर्मा, विवेक चौहान, जसवंत लकड़ा, चमेली सोनी, गणेश टांडिया, सुनील वर्मा,रवि कश्यप,गुलशन शर्मा, दिनेश दास ,अगर दास,शैंकी, आदि अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।