हसदेव ताप विद्युत गृह में असुरक्षित कार्यदशा एवं जोखिम प्रबंधन जागरूकता अभियान का सफल आयोजन हुआ..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- छत्तीसगढ़ राज्य विधुत उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता के.के डोंगरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अवसर पर शून्य क्षति(zero casualties) के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 09.03.2023 को संरक्षा विभाग, कोरबा पश्चिम द्वारा कोल हस्तांतरण शाखा-(आंतरिक) क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं hazard hunt प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत असुरक्षित कार्यदशा से संबद्ध जोखिमों को चिन्हांकित कर इनके प्रभावी निराकारण हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए तथा सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया । इसी कड़ी में आज सायंकाल कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में संयंत्र कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

इस अवसर पर सी.एच.पी विभाग, कोरबा पश्चिम के अधीक्षण अभियंता – वी के निम्जा,कार्यपालन अभियंता – अरविंद इक्का,प्रमोद बघेल एवं एस.के रहमतकर,मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रिया मिश्रा सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी क्रार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे ।