कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय :- अधिवक्ता संघ हरदीबाजार के द्वारा विगत तीन माह पूर्व जिला कलेक्टर कोरबा को लिखित ज्ञापन दिया गया था जिसमें मांग किया गया था कि हरदीबाजार तहसील में पदस्थ सफाई कर्मी अमित बाबू सोनखरे के द्वारा कम्प्यूटर आँपरेटर का कार्य कर प्रकरण से संबंधित ईश्तहार,ज्ञापन,बयान,आदेश पत्र,सूचना पत्र सहित अन्य तहसील संबंधी कार्य का निष्पादन बेधड़क किया जा रहा है । और ऐसा नही है कि इस संबंध की जानकारी तहसीलदार को नही है ,जिससे उसका हौसला बुलंद है अधिवक्ता संघ के सचिव लखनलाल राठौर का कहना है कि तहसीलदार के संरंक्षण में ही सफाईकर्मी अमित बाबू सोनखरे अपने नाम के साथ जुडे बाबू शब्द का पूरा फायदा तहसील में कर रहा है और जिला कलेक्टर से मेरा शिकायत किये मेरा क्या बिगाड़ पाये कहते हुऐ न्यायालय कार्य में भी बाधा उत्पन कर रहा है,और अधिवक्ताओं के कार्य व प्रकरणों बेवजह ही रोक कर परेशान किया जा रहा है । जिससे क्षुब्द होकर हम सभी अधिवक्तागण पुनः जिला प्रशासन से मांग कर रहे है कि सफाई कर्मी अमित सोनखरे को तत्काल हरदीबाजार तहसील से हटाने की कार्यवाही करे अन्यथा हम सभी अधिवक्तागण एक दिवसीय कार्य बंद कर विरोध करेंगे फिर काला फीता लगाकर कार्य करते हुऐ विरोध करेंगें । इस दौरान कुछ भी अप्रिय घटना होती है तो उसकी जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी ।