हद है : इंग्लिश मीडियम स्कूल का भर्ती विज्ञापन.. वेबसाइट के English शब्दों में ही गलतियों का अंबार.. ना फादर सही लिखा, ना हसबैंड.. एक-एक लाइन में कई गलतियां.

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): शिक्षा विभाग में वाकई अजब-गजब काम होता है। अब सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल को ही देख लीजिये। राजधानी रायपुर के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए इन दिनों विज्ञापन निकला है। 253 पदों पर होने वाली संविदा भर्ती के लिए शर्तों में साफ-साफ लिखा है कि आवेदक को इंग्लिश का अच्छा जानकार होना चाहिये। लेकिन हैरानी की बात ये है कि भर्ती के लिए जो अंग्रेजी में विज्ञापन जारी हुआ है, उस विज्ञापन में ही कई गलतियां है।

वेबसाइट में फादर, हसबैंड, रेसिडेंसियल जैसे साधारण इंग्लिश के शब्द सही नहीं लिखे गये हैं। एक पेज के विज्ञापन में तीन से चार गलतियां है। शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों में इंग्लिश की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए जारी विज्ञापन में ही इतनी गलतियों को देख लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं।