हथियारों के लाइसेंस 22 जनवरी तक निलंबित लाइसेंसी हथियार पास के थानों में जमा करने के निर्देश जारी..


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत 45 पंचो और तीन सरपंचों का उपचुनाव होना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला दण्डाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू ने पंचायत उप निर्वाचन वाले क्षेत्रों में शस्त्र धारकों को जारी लाइसेंसो को 22 जनवरी 2022 तक की अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने, आम शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोक शांति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा यह आदेश भी जारी किया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन क्षेत्रों में शस्त्र धारक अपने शस्त्र निकटतम थाने में तत्काल जमा कराएं। निर्वाचन की मतगणना के बाद सभी लाइसेंस स्वमेव ही बहाल होंगे और इसके बाद ही शस्त्र धारक थाने से अपने शस्त्र वापस ले सकेंगे। यह आदेश जिले में कार्यरत मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, अन्य शासकीय सुरक्षा बल और राष्ट्रीयकृत बैंकों के लाइसेंस धारी सुरक्षा गार्डों पर लागू नहीं होंगे।