गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- कोरोना लॉकडाउन के हटते ही प्रदेश की सड़कें एक बार फिर खून से लाल होने लगी है. खबर के मुताबिक दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. इनमे एक हादसा कार दुर्घटना की है, जबकि दूसरी घटना बाइक सवार के साथ घटी है.
जानकारी के अनुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में आज एक कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. खबरों के मुताबिक एक तेज रफ्तार कार होटल की दीवार से जा टकरायी, जिसके बाद दोनों युवकों की मौत हो गयी. ये घटना गौरेला थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास की बतायी जा रही है. दोनों मृतक मध्यप्रदेश के अनूपपुर की बताये जा रहे है.
दोनों देर रात अपने एक अन्य साथी को गौरेला स्टेशन पर छोड़ने के बाद कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार सड़क किनारे ढाबे की दीवार से जा टकराई. दोनों मृतक की पहचान अनूपपुर जिले के वेंकटनगर निवासी अमित गुप्ता और मोनू केशरवानी के रूप में हुई है।वहीं एक हादसा कोरिया में हुआ, जहां पिकअप के टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना कोरिया के केल्हारी-डुगला के बीच की बतायी जा रही है.
यहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की तैयारी में हैं.