कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हरदी बाजार / हिमांशु डिक्सेना :- विश्व डॉक्टर्स दिवस पर पाली ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में पूरे स्टाफ के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया साथ ही वृक्ष की रक्षा के लिए छोटे छोटे पेड़ो पर रक्षा सूत्र बांधा गया एवं मरीजों को इस विश्व महामारी से बचने के लिए मास्क वितरण किया गया इस दौरान कार्यक्रम में सभी स्टाफ के साथ मिलकर वृक्ष की रक्षा हेतु संकल्प लिया गया, चिकित्सा अधिकारी डॉ ए एन कंवर जी ने बताया कि हर वर्ष आज के दिन डॉक्टर डे पर वृक्ष लगाया जाता है साथ ही क्षेत्र में नजदीकी एसईसीएल होने की वजह से प्रदूषण से घिरा हुआ है जिससे बचने हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाया जा रहा है यही वजह है कि हरदी बाजार की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चारों तरफ से हरियाली ही हरियाली लगी हुई है इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए एन कवर,डॉ टिकेंद्र वर्मा,धेश सांडे, डॉ श्रीमती सुधा महंत,एम बी शेखर,संगीता चौहान,दीपिका पाटले, प्रीति देवांगन,पी सी पात्रे,मनोज राठौर,के एल शर्मा, अर्जुन यादव,विमला बाई, जितेंद्र कुमार,पत्रकार राजाराम राठौर,विनोद उपाध्याय कार्यक्रम में उपस्थित रहे
हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट……।