स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भर्ती के लिए पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी दावा आपत्तियां ई-मेल से 16 नवंबर तक ली जायेगी..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- कोरबा 09 नवंबर 2020/ कोरबा जिले में स्थापित हो रहे तीन इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से जारी है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने शासकीय नियमानुसार तीनों स्कूलों पंप हाउस (कोरबा) हरदीबाजार(कटघोरा) एवं पाली में सभी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। इसी तारतम्य में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पंप हाउस कोरबा, हरदीबाजार और पाली में विभिन्न शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर भर्ती के लिए आॅनलाईन आवेदन मंगाये गए थे। निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी और परीक्षण के बाद तीनों स्कूलों के लिए पदवार पात्र एवं अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची वेबसाइट www.korba.gov.in और https://www.ssekorba.com पर भी अपलोड की जा चुकी है। अभ्यर्थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय या इन वेबसाइटों पर सूची का अवलोकन कर सकते हैं। जारी पात्र-अपात्र सूची में शामिल किसी उम्मीदवार के विषय में कोई दावा आपत्ति ई-मेल recruitmentssekorba@gmail.com पर 16 नवंबर 2020 शाम 5.30 बजे तक ली जायेगी। दावा आपत्तियां करने वाले को प्रमाण सहित अभिलेखों का पीडीएफ बनाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन ई-मेल पर भेजना होगा। निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।